Realme P4x 5G लॉन्च दमदार फीचर्स और ताबड़तोड़ परफॉरमेंस क्या होगी इसकी किमत

 Realme P4x 5G: आज भारत में लॉन्च होकर 5G स्मार्टफोन मार्केट में नई हलचल मचा चुका है यह फोन अपने प्रीमियम डिज़ाइन, तेज़ परफॉरमेंस और एडवांस फीचर्स के कारण युवाओं में तेजी से चर्चा का विषय बन रहा है इसमें तेज़ 5G कनेक्टिविटी शक्तिशाली प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप दिया है 


कब होने वाला है लॉन्च:

Realme P4x 5G: ने पुष्टि की है कि भारत में 4 दिसंबर 2025 को लॉन्च होगा लॉन्च का समय 12:00 PM लॉन्च के बाद, यह फोन ऑफिशियल वेबसाइट (Realme India) और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart पर उपलब्ध होगा कुछ चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा...


क्या होगी इंडिया मे इसकी किमत Realme P4x 5G डीटेल्स

• 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज ₹15,999

• 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज ₹17,499

• 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज ₹19,499


डिजाइन और लूक डीटेल्स 

Realme P4x 5G: फोन की स्क्रीन 144Hz के अल्ट्रा-स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ दि है जिससे स्क्रॉलिंग गेमिंग और एनिमेशन बेहद फ्लुइड अनुभव दे सकता है इसके साथ ही 1000 nits की peak brightness आउटडोर में भी स्क्रीन को साफ़ और ब्राइट बनाती है 

                       इसे भी पड़े 👉Realme Watch 5 Review

सेग्मेंट का सबसे पावरफल चीपेस्ट डीटेल्स 

Realme P4x 5G: MediaTek Dimensity 7400 Ultra अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल चिपसेट के साथ आता है यह चिपसेट 5nm आर्किटेक्चर पर बना है कंपनी के अनुसार antutu स्कोर 7,80,000 हजार पॉइंट्स का है जो सेगमेंट को सबसे पावरफुल बनता है 


सेग्मेंट की सबसे बड़ी बैटरी डीटेल्स

Realme P4x 5G: की सबसे खास बात इसकी 7000 mAh की बड़ी बैटरी बताई जा रही है यह बैटरी बाकी स्मार्टफोनों के मुकाबले में काफी बड़ी है और एक बार फुल चार्ज करने पर आसानी से पूरा दिन या उससे ज्यादा चल सकती है। जो गेमिंग या भारी उपयोग के दौरान चार्जिंग के समय बैटरी को गर्म होने से बचाता है और उसकी उम्र भी लंबी रखता है फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिससे 0% से 100% तक चार्जिंग में लगभग 90 मिनट का समय लगता है। लंबी बैटरी होने के बावजूद, यह फास्ट चार्जिंग फोन को जल्दी तैयार कर दडीटेल्स















कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.