Chehre Par Natural Glow Kaise Laye - घर बैठे आसान घरेलू नुस्खे जो चेहरे को चमकदार बनाएं
आज कल कि बदलती लाइफस्टाइल धुल मिट्टी प्रदूषण स्ट्रेस काम नींद गलत चीजों का खान पान इसके करण त्वचा का नेचुरल ग्लो कम होते जा रहा है इसके कारण कई लोग अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाते है महंगे महंगे फेशियल करवाते है क्या आप भी ब्यूटी पार्लर जाकर थक गए हो तो मैं आज आपको इस लेख में बताने वाला हूं कि आप घर पर Chehre Par Glow Kaise laye तो आप इस लेख को जरूर पूरा पड़े और घर पर आसानी से आजमाएं
एलोवेरा जेल - Aloe vera gel
फायदे - Benifits
अगर आप भी चाहते हो कि आपकी स्किन नेचुरल तरीके से गला करें तो आपको सबसे पहले एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद मिलाइ और इसका अच्छे से मिश्रण बनाएं....
कैसे इस्तेमाल करें और कब करें - How To Use And When To Use
शाम को सोने से 1 घंटे पहिले इसको लगाएंचे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखे बाद में ठंडा पानी से चेहरा धो ले
चेहरे पर दही बेसन लगाने के फायदे - क्या इसे रोज इस्तेमाल कर सकते हैं?
गुलाब जल - Rose Water
फायदे - Benifits
क्या आपने कभी गुलाब जल का चेहरे पर इस्तेमाल किया है अगर अपने इस्तेमाल नहीं किया तो आज से ही इस्तमाल करना शुरू कर दे आपका के लिए गुलाब जल काफी बेहतरीन ऑप्शन रहेगा अगर आप गुलाब जल का ढंग से इस्तेमाल करते हो तो आपकी स्किन चमकदार और मुलायम बनेगी...
कैसे इस्तेमाल करें और कब करें - How To Use And When To Use
सबसे पहले आपको चेहरा ठंडी पानी से अच्छे से धो लेना है इस के बाद टॉवल की मदद से चेहरा अच्छे से साफ कर लेना है अब आपको गुलाब जल को टोनर की तरह इस्तेमाल करना है सबसे पहले आपको एक कॉटन लेना है उसके ऊपर थोड़ा सा गुलाबजल डाले फिर चेहरे पर हल्के हाथों से लगाए
हल्दी - Turmeric
फायदे - Benifits
हल्दी चेहरे की त्वचा को प्राकृतिक रूप से साफ करने में मदद करती है इस मे मौजूद Anti-inflammatory, Antioxidant और Antibacterial इन मे ये गुन पाए जाते हैं इसकी वजह से हमारी स्किन हेल्दी रहेती हैं और पिंपल्स व दानों की समस्या को धीरे धीरे कम होनी लगती है हल्दी चेहरे की डलनेस कम करके त्वचा को ब्राइट और फ्रेश बनाती है
कैसे इस्तेमाल करें और कब करें - How To Use And When To Use
सबसे पहले आपको एक कटोरी लेनी है उसमें एक चुटकी हल्दी डालें और उसमें शहद मिलाकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को धीरे धीरे अपने चेहरे पर लगाएं इसे 10 मिनट तक धीरे धीरे सूखने दे जब पेस्ट सूख जाए तो अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले





Post a Comment