चेहरे पर दही बेसन लगाने के फायदे - क्या इसे रोज इस्तेमाल कर सकते हैं?
क्या आप जानते हैं कि चेहरे पर दही बेसन लगाने से क्या होता है तो मैं आज आपको इस लेख में बताने वाला हूं कि Chehre Per Dahi besan Lagane Ke Fayde तो इसलिए को पूरा जरूर पढ़िए.....
दही और बेसन का फेस पैक बनके चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है अगर आप रोजाना इसे इस्तेमाल करते हो तो आपके पिंपल, दाग धब्बे, टैनिंग और अतिरिक्त तेल को कम करने मे मिलती है तो आज हम जानेंगे कि इसे रोजाना इस्तेमाल करने से क्या होता है इसे लगाने का सही तरीका....
Table of Contents
दही और बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
बेसन दही का फेस पैक कैसे बनाएं
क्या बेसन दही रोज चेहरे पर लगा सकते हैं?
चेहरे पर दही बेसन लगाने का सही तरीका
बेसन और दही कितने टाइम तक लगना चाहिए
क्या मैं रोजाना दही बेसन का इस्तेमाल कर सकती हूं?
दही और बेसन चेहरे पर लगाने के क्या नुकसान हैं?
Disclaimer
Read More: Kashmiri Chai - कश्मीरी चाय कैसे बनती है - ( कश्मीरी गुलाबी चाय )
दही और बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
अगर आप महंगी महंगी क्रीमी चेहरे पर लगाकर थक गए हो और ब्यूटी पार्लर मे जाकर आपके चेहरे के लिए कोई असर नहीं पड़ा तो मैं आज आपके लिए एक ऐसा घरेलू उपाय बताने वाला हूं जिससे आपकी स्किन को नेचुरल ग्लो करेगी आपको बस आपने चेहरे पर दही और बेसन मिलाकर लगना है यह त्वचा के लिए एक नेचुरल फेस पैक की तरह काम करता है न तो महंगा होता है और न ही इसमें केमिकल होते है आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं दही मे Lactic Acid गुन होते है जो त्वचा को अंदर से साफ करता है और चेहरे पर जमा गंदगी व डेड स्किन को हटाने में मदद करता है
दही और बेसन को मिक्स करके लगाने से
• चेहरे की रंगत निखरती है
• पिंपल्स और हल्के दाग धीरे धीरे कम होने लगते है
• तैलीय त्वचा वाले लोगों को तेल से राहत मिलती है
• चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है
बेसन दही का फेस पैक कैसे बनाएं
बेसन और दही का फेस पैक बनाना काफी आसान है
जिसे कई लोग काफी सालों से इस्तेमाल करते आ रहे है फेस पैक को आप रोजाना इस्तेमाल करते हो तो पिंपल और दाग धब्बे धीरे - धीरे हल्के होने लगते हैं और त्वचा मुलायम बनती है
समग्री - Ingredients
बेसन - Gram Flour - 2 चम्मच
दही - Curd - 1 चम्मच
नीबू की बूंदे - lemon drops - 1 से 2 बूंदे - ऑयली स्किन के लिए
शहद - Honey - 1 चम्मच - ड्राई स्किन के लिए
बेसन दही का फेस पैक कैसे बनाएं
बेसन और दही का फेस पैक बनाना काफी आसान है
जिसे कई लोग काफी सालों से इस्तेमाल करते आ रहे है फेस पैक को आप रोजाना इस्तेमाल करते हो तो पिंपल और दाग धब्बे धीरे - धीरे हल्के होने लगते हैं और त्वचा मुलायम बनती है
इस तरह से बनाये और लगाएं
First Step
पहले आपको एक कटोरी लेनी है उसमे बेसन हल्दी दही कटोरी में डालना है इसके बाद इसको अच्छे से मिक्स कर लेना है
Second Step
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इस मे 1 से 2 नीबू की बूंदे डालनी है अगर
आपकी स्किन ड्राई है तो इस मे 1 चम्मच शहद मिलाए
Third Step
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर या अपने गर्दन पर अच्छी से लगाए इस बात का ध्यान रखें की 10 से 15 मिनट तक अच्छे से सुख देना है
Final Step
सूखने के बाद हल्के हाथों से पानी से धो ले
सुखाएं चेहरे पर हल्के हातो से मॉइस्चराइज़र लगा ले
क्या बेसन दही रोज चेहरे पर लगा सकते हैं?
बेसन दही रोज चेहरे पर लगाना सही नही है क्योंकि बेसन त्वचा को एकदम गहराई से साफ करता है रोजाना इस्तेमाल करने से ज़्यादा ड्राई या रूखी स्किन हो जाती है
• अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप को सिर्फ हफ्ते में 2 से 3 बार लगाना काफी है
• अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसे हफ्ते में 1 से 2 बार ही इस्तेमाल करना चाहिए
चेहरे पर दही बेसन लगाने का सही तरीका
सबसे पहले आपको एक कौन सा भी फेस वॉश लेना है फेस वॉश को अच्छे से चेहरे पर लगना है उसके बाद चेहरा अच्छे से धो ले ना है अब आपको चेहरे पर दही बेसन वाली पेस्ट हाल के हाथों से लगानी है 20 मिनट के बाद चेहरा पानी से धो ले
बेसन और दही कितने टाइम तक लगना चाहिए
बेसन और दही का फेस पैक चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगना चाहिए इसे त्वचा की गंदगी साफ करता है और चेहरे को फ्रेश बनाता है
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसे 15 मिनट ही रखे पैक पूरी तरह सूखने से पहले ही धो लेना बेहतर होता है ताकि त्वचा रूखी न हो
क्या मैं रोजाना दही बेसन का इस्तेमाल कर सकती हूं?
दही और बेसन का रोजाना इस्तेमाल करना नहीं चाहिए क्योंकि बेसन त्वचा की गहराई से सफाई करता है रोजाना लगाने से त्वचा शुष्क, खिंची हुई या संवेदनशील हो सकती है आप इस फेस पैक हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हो
दही और बेसन चेहरे पर लगाने के क्या नुकसान हैं?
• रोजाना लगाने से त्वचा रूखी और खिंची हुई हो सकती है
• ज्यादा देर तक लगाने से त्वचा रूखी हो जाती है।
• जोर से रगड़ने से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है
Disclaimer
इस लेख मे सामान्य जानकारी के उद्देश्य में लिखा है आप दही दही और बेसन का इस्तेमाल घरेलू नुस्खे के रूप में किया जाता है लेकिन हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या, एलर्जी या जलन होती है तो आप आपने डॉक्टर से पूछ कर समाधान निकाले

Post a Comment