12 महीने चलने वाला बिजनेस - लोकप्रिय बिजनेस आइडिया

 दोस्तों क्या आप भी 12 घंटे की ड्यूटी करके थक गए हो क्या आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हो अगर आपने खुद का बिजनेस चालू किया तो आप अपनी मर्जी के मालिक बन सकते हो क्या आप भी सोच सोच के परेशान हो गए हो की कौन सा बिजनेस डाले जो 12 महिने तक आसानी से चलता रहे | और जो बिजनेस डाला है उसे कमाई सालो सल तक अच्छी कमाई होती रहे दोस्तों मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूं 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में कुछ आईडिया दे ने वाला हु | आज हम आपको कुछ Business Idea देने वाले है जिसे आपकी कमाई सालों सालों तक होती रहे

 


Table of Contents

1) कपड़े की दुकान का बिजनेस
2) किराना स्टोर बिज़नेस प्लान
3) हेयर सैलून बिजनेस 
4) मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस
5) डेयरी बिजनेस
6) टिफिन सर्विस बिजनेस
7) मेडिकल स्टोर बिजनेस

1) कपड़े की दुकान का बिजनेस

कपड़े की दुकान का बिजनेस 12 महीने चलने वाला और भरोसेमंद बिजनेस माना जाता है क्योंकि कपड़ो की जरूरत हर मौसम है लोगों को होती है | चाहे सूखी गर्मी हो ठंड हो या बारिश बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक सभी को कपड़े पहनने ही पड़ते है कपड़े की दुकान का बिजनेस छोटे स्तर से भी शुरू किया जा सकता है अनुभव के साथ इसे बड़े स्तर पर बढ़ाया जा सकता है | शुरुआत में आप किसी एक कैटेगरी पर फोकस कर सकते हैं जैसे रेडीमेड कपड़े बच्चों के कपड़े लेडीज वियर या जेंट्स वियर सही स्थान अच्छी गुणवत्ता और उचित मूल्य इस व्यवसाय की सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है | आज के समय में कपड़ों की दुकानों के साथ साथ ऑनलाइन सेल भी काफी आकर्षक साबित हो रही है। सोशल मीडिया ECommerce Platform के जरिए आप अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा सकते है

2) किराना स्टोर बिज़नेस प्लान

किरण की दुकान हमेशा ही चलती रहती है क्योंकि इस दुकानों मे किराना दुकान एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होता क्योंकि चाहे कोई भी व्यक्ति अमीर हो या गरीब उसे प्रतिदिन जरूरी चीजों की जरूरत होती है | सुबह की चाय से लेकर रात के खाने तक हर घर की जरूरत किराना दुकानों से पूरी होती है। इसी वजह से किराना दुकान को 12 महीने नही बल्कि 365 दिन चलने वाला बिजनेस माना जाता है | किराना स्टोर खोलने के लिए ज्यादा शिक्षा या विशेष डिग्री की जरूरत नही है बस ईमानदारी समझ और ग्राहकों के साथ अच्छे रिश्ते की जरूरत है | अगर आपकी इलाके में दुकान है और आप ग्राहकों से मुस्कुराकर बात करते हैं तो लोग बड़े बड़े मॉल छोड़कर आपकी दुकान पर आएंगे इस बिज़नेस की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इसमें प्रतिदिन आय होती है | मुनाफा भले ही छोटा हो, लेकिन लगातार मिलता रहता है क्रेडिट होम डिलीवरी और समय पर दुकान खोलने जैसी छोटी छोटी चीजे ग्राहको को आपकी दुकान से जोड़ रखती है

3) हेयर सैलून बिजनेस

हेयर सैलून बिजनेस एक ऐसा काम है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता है | बाल कटवाना शेविंग करना या चेहरा साफ करना हर व्यक्ति की जरूरत होती है | चाहे कोई त्योहार हो या कोई आम दिन इसी कारण से हेयर सैलून को 12 महीने चलने वाला और स्थायी व्यवसाय माना जाता है | इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कम पैसे में भी शुरू किया जा सकता है. अगर आपमें काम सीखने का हुनर है और ग्राहकों से प्यार से बात करने की आदत है तो एक छोटा सैलून भी अच्छा काम कर सकता है | हेयर सैलून में कमाई रोजाना होती है और पैसा भी आसानी से आता है | आजकल नए हेयर स्टाइल दाढ़ी डिजाइन और बेसिक फेशियल जैसी सेवाओ को जोड़कर कमाई को और बढ़ाया जा सकता है अगर आप पूरे दिल से काम करें और अपने जुनून का सम्मान करें तो यह छोटा सा शोरूम लंबे समय तक आपकी आजीविका और पहचान बन सकता है

4) मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस

आज का काम ऐसा है जो कभी खत्म नहीं होने वाला है आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है और जब मोबाइल खराब हो जाता है तो सबसे पहले दिमाग में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का ख्याल आता है | चाहे वह टूटा हुआ मोबाइल हो टूटी हुई स्क्रीन हो क्षतिग्रस्त बैटरी हो या सॉफ़्टवेयर समस्याएँ हो मोबाइल रिपेयरिंग व्यवसाय इन सभी का समाधान प्रदान करता है इसलिए यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत अधिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं है बस थोड़ी सी ट्रेनिंग सही उपकरण और सीखने की इच्छा के साथ कोई भी यह काम कर सकता है

5) डेयरी बिजनेस

डेयरी बिजनेस एक ऐसा काम है जो गांव से लेकर शहर तक हर जगह चलता है दूध दही छाछ और घी जैसी चीजें हर घर की रोजमर्रा की जरूरतें है इसलिए इसकी मांग कभी कम नहीं होती हैं सुबह की शुरुआत दूध से होती है यही कारण है कि यह 12 महीने चलने वाला एक बिजनेस भरोसेमंद है इस बिजनेस में मेहनत जरूर है, लेकिन कमाई भी नियमित होती है अगर पशुओं की ठीक से देखभाल की जाए और दूध शुद्ध हो तो ग्राहक खुद ब खुद जुड़ते चले जाते है

6) टिफिन सर्विस बिजनेस

टिफिन सर्विस बिजनेस दिल से जुड़ा हुआ काम है क्योंकि इसमें लोगों को घर जैसा खाना मिलता है | बाहर रहने वाले छछात्र नौकरीपेशा लोग और बुजुर्ग लोग हर दिन टिफिन पर निर्भर रहते है | खाना साफ सुथरा स्वादिष्ट और समय पर मिले तो ग्राहक खुद ब खुद बढ़ ते रहते है | कम लागत से शुरू होने वाला यह बिजनेस 12 महीने चलता है. प्यार और ईमानदारी से बनाया गया खाना ही उसकी सबसे बड़ी पहचान बन जाता है

7) मेडिकल स्टोर बिजनेस

मेडिकल स्टोर का बिजनेस मानव स्वास्थ्य से जुड़ा है इसलिए इसकी जरूरत कभी खत्म नहीं होती | बीमारी समय के बाद नहीं होती मी ऐसी स्थिति में, निकट मेडिकल स्टोर हर परिवार के लिए एक विश्वसनीय स्रोत बन जाता है | सही दवा सही सलाह और विनम्र व्यवहार ही इस व्यवसाय की असली ताकत है यह काम जिम्मेदारी तो मांगता ही है साथ ही 12 महीने स्थिर कमाई और समाज में सम्मान भी देता है

निष्कर्ष
एक व्यवसाय जो 12 महीने तक चल सकता है वह वह है जो लोगों की दैनिक जरूरतों से जुड़ा हो और विश्वास के साथ चलाया जाए किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, टिफिन सर्विस, डेयरी, हेयर सैलून या ऑनलाइन कोचिंग जैसे व्यवसाय अगर कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किए जाएं तो लंबे समय तक स्थिर आय देते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.