Lava Play Max 5G कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स का तगड़ा कमबैक

 बजट सेगमेंट में फिर मचने वाला है तहलका Lava Play Max 5G हुआ भारत में लॉन्च




टेक्नोलॉजी : Lava Play Max 5G  भारत मे लॉन्च होगया है | Lava Play का नया सीरीज स्मार्ट फोन | यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 पोसेसर से लैस है। इस फोन मे बैटरी 5000mah कि दि गई है | स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है | इस लवा फोन में 6.72 का डिस्प्ले दिया गया है आई ए जानते हैं इस मोबाइल में और क्या खास फीचर दी गई है

डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन 
Lava Play Max 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है जो बजट में प्रीमियम फीचर्स का पूरा कॉम्बिनेशन देता है | इस फोन मे 6.72-इंच का बड़ा FHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है | इस फोन मे MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है | साथ ही इसमें LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है जो ऐप ओपनिंग फाइल ट्रांसफर और गेमिंग को तेज़ बनाती है
कैमरा लोक सेटअप 
कैमरा सेटअप में आपको 50MP का मेन कैमरा मिलता है जो EIS सपोर्ट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है | सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो क्लियर और शार्प इमेजेज के साथ वीडियो कॉलिंग का अच्छा अनुभव देता है।
बैटरी और चार्जिंग डीटेल्स
Lava Play Max 5G में पावर के मामले में कोई कमी नहीं रखी गई है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर आसानी से पूरा दिन चल जाती है | इसका मतलब है कि बड़ी 5000mAh बैटरी भी कम समय में काफी हद तक चार्ज हो जाती है | जो एक बार फुल चार्ज होने पर आसानी से पूरा दिन चल जाती है | चाहे आप सोशल मीडिया चलाएँ वीडियो देखें गेमिंग करें या मल्टीटास्किंग | 4nm प्रोसेसर की पावर-एफिशिएंसी के कारण बैटरी बैकअप और भी बेहतर हो जाता है। इसके लिए इसमें Vapour Chamber कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह बैटरी और प्रोसेसर दोनों को ठंडा रखने में मदद करता है जिससे परफॉर्मेंस स्थिर रहती है और बैटरी पर अनावश्य9क लोड नहीं पड़ता।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.