सूजी हलवा रेसिपी - Suji Ka Halwa Recipe - रेसिपी बनाने की विधि
सूजी हलवा रेसिपी एक आसान और स्वादिष्ट भारतीय मिठाई है जिसे आप बहुत कम सामग्री से घर पर बना सकते हैं इस Suji Ka Halwa Recipe में हम हलवा बनाने की पूरी विधि step-by-step Hindi में बताएंगे ताकि हलवा बिल्कुल परफेक्ट और सॉफ्ट बने
Table of Contents
1) सूजी का हलवा बनाने के लिए जरूरी सामग्री
2) Suji Ka Halwa Recipe - बनाने की विधि
3) सूजी का हलवा रेसिपी बनाने में कितना समय लगता है
4) Suji Ka Halwa: बनाने के आसान और काम के टिप्स
5) FAQ Questions
Read More:Dal Dhokli Recipe in Hindi | दाल ढोकली रेसिपी | Gujarati Dal Dhokli
Suji Halwa Recipe Ingridients: सूजी का हलवा
बनाने के लिए जरूरी सामग्री
सूजी का हलवा बनाने के लिए आपको नीचे दी गई सामग्री की जरूरत पड़ेगी अगर आपको इसमें कुछ एक्स्ट्रा add करना हो तो आप ऐड कर सकते हो
1) सूजी - रवा 1/2 कप
2) घी 1/3 कप
3) पानी 1¼ कप
4) चीनी 1/2 कप
5) बादाम 5 से 6 कटे हुए
6) काजू 5 से 6 कटे हुए
7) इलायची का पाउडर लगभग 1/4 छोटा चम्मच
Suji Ka Halwa Recipe - बनाने की विधि
सबसे पहले गैस पर एक छोटे बर्तन में 1¼ कप पानी डालें और इसे हल्का गर्म होने दें. पानी को उबालना नहीं है बस गर्म रखना है
अब एक कढ़ाई या भारी तले वाला पैन गैस पर रखें. 1/3 कप घी डालें और मध्यम आंच पर पिघलने दें.घी के गर्म होते ही इसमें सूजी डाल दीजिए सूजी को धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए भून लीजिए जब सूजी का रंग हल्का सुनहरा हो जाए और अच्छी खुशबू आने लगे तो समझ लें कि सूजी अच्छे से भुन गई है






Post a Comment