फोल्डेबल सेगमेंट में धमाका: Huawei Mate X7MM 5300mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च कितनी होगी इसकी कीमत जाने
Huawei Mate X7 ने अपने प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप करदिया है ये स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च कर दिया है | स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के लॉन्च के एक महीने बाद हुआ है | नया Mate x7 मॉडल Kirin 9030 Pro चिपसेट दिया है | यह चिपसेट न सिर्फ प्रोसेसिंग स्पीड को पहले से कही अधिक तेज बनाता है मल्टीटास्किंग और फोल्डेबल डिस्प्ले पर स्मूद परफॉर्मेंस देने के लिए खास तौर पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है | Kirin 9030 Pro की बदौलत Mate X7 भारी ऐप्स गेमिंग और हाई एंड ग्राफिक्स को भी आसानी से संभाल लेता है साथ ही फोन में 12GB RAM और 512GB की बड़ी स्टोरेज दी गई है जिससे 4K वीडियो, गेम्स और भारी डेटा को स्टोर करने के लिए यह कॉन्फ़िगरेशन बेहद दमदार है
कितनी होगी Huawei Mate X7 कि किमत
16GB Ram + 512GB storage वेरिएंट की कीमत यूरोप में €2,099 लगभग 2,20,000 रुपये हैहै
डिजाइन और डिस्प्ले
Huawei Mate x7 मे दो स्क्रीन दी गई है अंदर 8-इंच का बड़ा फोल्डेबल LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2444 पिक्सल, 1Hz–120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स की बेहद उजली पीक ब्राइटनेस और 300Hz टच सैंपलिंग रेट शामिल है | इस स्मार्टफोन में Kirin 9030 Pro चिपसेट दिया गया है, जो Huawei का लेटेस्ट और हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर माना जा रहा है |वहीं इसमें 16GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है Mate X7 में HarmonyOS 6 दिया गया है
कैमरा सेटअप डीटेल्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में एक प्रीमियम ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें मेन 50 MP कैमरा है जो वेरिएबल अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) से लैस है। इसके अलावा 40 MP अल्ट्रा वाइड और 50 MP टेलीफोटो लेंस हैं जिनमें 3.5× ऑप्टिकल ज़ूम और 100× डिजिटल ज़ूम की क्षमता है ये कैमरे प्रो लेवल तस्वीरें और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करते है | सेल्फी के लिए 8 MP कैमरा दोनों स्क्रीन पर दिया गया है
बैटरी और चार्जिंग डीटेल्स
Mate X7 में लगभग 5,300 mAh तक की बैटरी दी गई है मॉडल वेरिएंट के हिसाब से | जो दिन भर का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। फोन 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ताकि आप जल्दी चार्ज कर सके
इसे भी पड़े 👉 Redmi Note 14 5G की कीमत में जबरदस्त कटौती Redmi Note 15 लॉन्च से पहले मिला बड़ा ऑफर




Post a Comment