पैसे बचाने के 6 आसान तरीके - पैसे बचाने की शुरुआत कैसे करे
Paise Bachane Ka Aasan Tarika: आपकी मंथली सैलेरी कितने भी हो आपको पैसे बचाने की आदत होनी ही चाहिए पैसे बचाने के लिए ज्यादा प्लान भी नहीं करना पड़ता बस आपको थोड़ी सी समझदार ही दिखानी होगी इस बात पर ध्यान दे कि फालतू के खर्चे पर ध्यान कम दे जो आपको रेगुलर चीजे लगती है और उसी चीजो पर ध्यान दे
हर महीने की सैलरी में से एक हिस्सा आप जरूर अलग निकाल के रखे जैसे कि आपकी सैलरी 15 हजार से काम है या उसे ज्यादा है इसमे से 2000 से 3000 की बचत जरूर करनी चाहिए एक दिन यह आपकी बचत आपका सहारा बनेगी अगर आप ज्यादा बाहर का खाना खाती हो या ऑनलाइन शॉपिंग दिखावे के खर्च पर कंट्रोल करना भी पैसे बचाने का आसान तरीका है आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि पैसे बचाने के 6 आसान तरीके जिससे अपनी इमरजेंसी के टाइम इस्तेमाल कर सकते हो...
इसे भी पड़े
घर बैठे Data Entry से रोज़ ₹770 कमाएँ | 100% Genuine Online Work
Top 5 Refer And Earn Apps - पेमेंट के साथ कमाई करने का मौका
Table Of Contents
• पैसे की बचत कैसे करनी चाहिए
• मुझे हर महीने कितने पैसे बचाना चाहिए
• छोटी बचत कैसे शुरू करे
• ऑनलाइन शॉपिंग पर पैसे कैसे बचाएं
• घर का खाना खाई होटल के खाने को करे बाय - बाय
• मोबाइल रिचार्ज पर पैसे कैसे बचाएं
Disclaimer
1) पैसे की बचत कैसे करनी चाहिए
इस युग मे पैसो के बिना कुछ नही होता आप लोग पैसे कमा लेते हो लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है उसे सही तरीके से संभालकर रखना क्या आप भी ऐसा सोचते हो कि मैं महीने की आखिरी में इतने पैसे बचा के रखूंगा लेकिन ऐसा करने से ही पहले पैसे खत्म हो जाते है पैसे की बचत करने का एक ऐसा तरीका है कि आपकी मंथली सैलेरी होहि हि उसका एक हिस्सा खुद के लिए बचा लिया जाए कई लोग ऐसे होते हैं कि पहले सोचते हैं कि पहले पैसे खर्च करें बाद में सेव करें लेकिन ऐसा करने से आपको पता ही नहीं चलेगा कि अपनी सैलरी कब खत्म हो गई रकम छोटी ही क्यों न हो थोड़ी सी बचत आपका सहारा बन जाती है इसलिए आपको हमेशा पैसे बचाने चाहिए
2) मुझे हर महीने कितने पैसे बचाना चाहिए
आपने कभी ना कभी सोचा हि होगा मुझे हर महीने कितने पैसे बचा के रख ना चाहिए हर लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कई लोगों के पास ज़िम्मेदारियाँ और ज़रूरते अलग होती है फिर भी बचत की सही सोच और तरीका समझ लिया जाए तो यह सवाल अपने आप आसान हो जाता है..
हर महीने कितने पैसे बचाने चाहिए इसका कोई एक फिक्स नंबर नहीं होता क्योंकि हर इंसान की कमाई और ज़िम्मेदारियाँ अलग होती है लेकिन एक आसान और भरोसेमंद नियम यह है कि कमाई का कम से कम 15 ℅ बचाने की कोशिश करनी चाहिए अगर यह मुमकिन न हो तो 12 % से भी शुरुआत की जा सकती है, बचत का मकसद सिर्फ पैसा जमा करना नहीं, बल्कि इमरजेंसी के टाइम आप इसे इस्तेमाल कर सकते हो सैलरी काम है और मैं चाहता हूं कि छोटी बचत कैसे शुरु करु लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं कि की वह सोचते हैं मेरी सैलरी ज्यादा हो तो मे बचत करना शुरू करूंगा लेकिन सच्चाई यह है कि बचत की आदत पैसे से नही सोच से बनती है छोटी बचत का मतलब यह नहीं है कि अपनी ज़रूरतें पूरी न की जाएँ या ज़िंदगी का मज़ा छोड़ दिया जाए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हम अपने फालतू खर्च को थोडा करना हो गा और बचत पर ध्यान देना होगा....
![]() |
| Image generated Ai |




Post a Comment